ऊटी में घूमने वाली 10 सबसे सुन्दर और ज्यादा घूमने वाली जगह कौन कौन सी हे ?






तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों पर स्थित है भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है [Ooty Tourist Places ]
यह 75 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है हरे भरे पहाड़ों में प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है
ऊटी के मनमोहक नजारे हर समय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं पूरे साल पर्यटक बूटी की हरी-भरी वादियों झीलो और चाय कॉफी के बागान को देखने के लिए आते रहते हैं
ऊटी 36 वर्ग किलोमीटर में फैला है यहां चारों 
तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है
ऊटी में घूमने के लिए अप्रैल से जून 1 सितंबर से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा रहता है गर्मियों में यहां का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहता है
इसलिए गर्मियों में यहां पर्यटक को भी काफी भीड़ रहती है भीड़ भाड़ से दूर रहने वाले पर्यटकों के लिए ऊटी जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर 10 मार्च का है कोयंबटूर से 84 किलोमीटर बंगलुरु से 284 किलोमीटर से 282 किलोमीटर से 236 किलोमीटर और 225 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | [Ooty Tourist Places ]





2. 1989 में बनकर तैयार हुए ऊटी के गवर्नमेंट म्यूजियम में इतिहास से जुड़ी कई अहम चीजों के साथ-साथ कला और मूर्तिकला के नायाब नमूने प्रदर्शित किए गए हैं अगर आपको संस्कृति और परंपरा से खास लगाव है जो आपका यहां जाना तो बनता है | [Ooty Tourist Places ]









3. थ्रेड गार्डन
ऊटी का ग्रेट गार्डन एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां तक अद्भुत और अति सुंदर कृत्रिम फूल और पौधे प्रदर्शित करके रखे गए हैं जिनको सिर्फ भावों का प्रयोग करके बनाया गया है यह प्रयोग किए गए धागों की कुल लंबाई लगभग 60000 किलोमीटर की है इस जगह के सूत्रधार श्री एंथोनी जोसेफ है | [Ooty Tourist Places ]









4. ट्रैकिंग जिओ ट्रैकिंग का नाता काफी पुराना है नीलगिरी पहाड़ियों में बसे इस हिल स्टेशन के आस पास आने को अच्छे छोटे और बड़े ट्रिक्स है जो आपको यहां की हसीन वादियों को करीब से रूबरू कराएंगे यहां की ट्रेनों में लाइफ सेंचुरी लांसलेट सेंचुरी और 5 संदीप जैसे कई अत्यंत खूबसूरत थानों से होकर गुजरती है | [Ooty Tourist Places ]





5. सेंट स्टीफेंस गिरजाघर:
सेंट स्टीफेंस गिरजाघर भारत के सबसे पुराने गिरजा ग्रुप में से एक है और यह ऊटी मैसूर रोड पर स्थित है 1830 में बने इस चर्च को अंग्रेजों ने बनवाया था और किस की नींद रात के गवर्नर जनरल ने रखी थी | [Ooty Tourist Places ]









6. [Ooty Tourist Places ]
Elk-Falls अगर आपको प्रकृति से है प्रेम तो पैसा फॉल आपका मन हो जाएगा ऊटी का यह भव्य झरना हरे-भरे जंगल के बीच और आकर्षक लगता है ऊंचाई से गिरता हुआ पानी और उसकी गर्दन वाली आवाज आपके तन मन को जगा देंगे इस धरने का सबसे खूबसूरत नजारा मॉनसून के आसपास देखने को मिलता है 









7. [Ooty Tourist Places ]
ऊटी रोज गार्डन 1995 में बनावटी रोज गार्डन विजया नगरम में एल पहाड़ी पर समुद्र तल से 22 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है 10 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बगीचे में करीब तीन हजार प्रजाति के पोस्ट प्रदर्शित किए गए हैं जिनमें से कई राह और प्रजाति तो बहुत ही दुर्लभ है









8. [Ooty Tourist Places ]
बेटा की चोटी 2623 मीटर की ऊंचाई वाली डोडा बेटा की छोटी नीलगिरी की पहाड़ियों का सबसे ऊंचा स्थान है डोडा बेटा के आसपास जंगली शेर हैं डोडा बेटा की पहाड़ी के ऊपर तमिलनाडु के पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए टेलीस्कोपी लगाई हुई है जिससे आसपास का नजारा किया जा सकता है यहां पर चाय की फैक्ट्री और म्यूजियम दर्शनीय स्थान है 









9. नीलगिरी माउंटेन रेलवे की टॉय ट्रेन नीलगिरी माउंटेन रेलवे की टॉय ट्रेन ऊटी का एक मुख्य आकर्षण है जो सबसे ज्यादा पुरानी स्क्रीन का रोमांचक सफर एक नाम बोल सकने वाली यादगार बन जाती है यह ट्रेन 46 किलोमीटर का सफर अपनी मस्त चाल से लगभग 5 घंटे में तय करती है 2005 में यूनेस्को ने स्पेन को विश्व धरोहर के रूप में चुना था | [Ooty Tourist Places ]













10. बोटैनिकल गार्डन
डोडा बेटा की पहाड़ियों की तलहटी पर बना ऊटी बोटैनिकल गार्डन तमिलनाडु बागवानी विभाग द्वारा संचालित किया जाता है 19वीं सदी में स्थापित किया गया यह बोटैनिकल गार्डन 22 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैला है और यहां लगभग साडे 600 प्रजाति के पौधे और पेड़ हैं यहां का मुख्य आकर्षण दो करोड़ साल पुराना है हर साल मई माह में यहां फ्लावर शो का आयोजन भी किया जाता है  | [Ooty Tourist Places ]









11. ऊटी के सबसे खास पर्यटन स्थल है यहां की सुंदर में शीतल झीलें ऊटी झील अप्पर भवानी , कमराज सागर झील और बेकल झील यहां की कुछ खास जिले हैं इनमें से कई जिलों पर वोटिंग और अन्य watersports के भी इंतजाम है झील पर एक बूट हाउस भी है जहां मई के माह में Summer festival के अंतर्गत बोट रेस के मजे भी ले जा सकते हैं | [Ooty Tourist Places ]











Booking.com








5 Comments

  1. I like this blog very much, Its a real nice spot to read and find info. Caroljean Jermaine Tongue

    ReplyDelete
  2. I truly appreciate this article. Really thank you! Cool. Jessa Iosep Alexina

    ReplyDelete
  3. You ought to take part in a contest for one of the greatest blogs online. I will recommend this blog! Rubetta Vince Osher

    ReplyDelete
  4. You made some decent points there. I checked on the web for more info about the issue and found most individuals will go along with your views on this website. Ortensia Guy Vevine

    ReplyDelete
  5. I have recently started a site, the info you offer on this web site has helped me greatly. Thanks for all of your time & work. Freddi Brendis Docia

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post